यज्ञ नारायण त्रिपाठी
मोतीगंज (गोंडा) गुरवार की देर शाम को खनन कर रहे दो ट्रैक्टर ट्राली वा एक जेसीबी मशीन को खनन अधिकारी ने पकड़कर मोतीगंज पुलिस के हवाले कर दिया |
थानाध्यक्ष मोतीगंज प्रवोध कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के बेसहूपुर कोटिया गांव के समीप एक जेसीबी मशीन ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ अवैध खनन कर रही थी जिसकी शिकायत गांव वालो ने उपजिलाधिकारी सदर समेत जिले के उच्च अधिकारियो से की थी।
सूचना को एसडीएम सदर ने गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय लेखपाल बीरेन्द्र कुमार वा खनन विभाग के कर्मचारियो को भेज देखा कि अवैध खनन हो रहा है मौके पर थाना अध्यक्ष भी मैं फोर्स के पहुंचे |
थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया मिट्टी लदी दो ट्रैक्टर ट्राली वा एक जेसीबी मशीन मौके पर पकड़ी गई जिसे थाने लाकर सीज कर दिया गया है | पुलिस को देखकर खनन कर रहे लोग मौके से भाग गए |