वेदव्यास त्रिपाठी खबर प्रतापगढ़ से है जहां नगर स्थित चौक घंटा घर पर गुड मार्निंग योग क्लब अटल पार्क बाबागंज के तत्वाधान में स्व श्रद्धा को ...
वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां नगर स्थित चौक घंटा घर पर गुड मार्निंग योग क्लब अटल पार्क बाबागंज के तत्वाधान में स्व श्रद्धा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और साथ ही उसके हत्यारे को फांसी की सजा की सजा के लिए न्याय पालिका से मांग की गई।
इस तरह जघन्य हत्या करने वालो को शक्त से शक्त सजा मिलनी चाहिए जिससे आने वाले समय में इस तरह के अपराध करने से पहले सोचे की सबका परिणाम यही होगा जिससे ऐसे हत्यारों के दिल में डर पैदा किया जा सके और साथ ही क्लब के सदस्यों ने एक जागरूकता अभियान चलाया है लव जेहाद के चक्कर में अपनी जिंदगी और भारतीय संस्कृति को बर्बाद न होने दें।
कार्यक्रम प्रमुख रूप से यशपाल सिंह,जयप्रकाश खंडेलवाल,प्रदीप खंडेलवाल,कैलाश श्रीवास्तव,प्रमोद केसरवानी,राजू केसरवानी,मनीष चौरसिया,गिरिराज खंडेलवाल,जवाहर लाल,संदीप रावत,राजेश तिवारी,शरद केसरवानी आशीष जायसवाल तथा मातृशक्ति के रूप में प्रेम लता खंडेलवाल,संतोष खंडेलवाल,सुमन खंडेलवाल,हरमीत कौर,सुषमा केसरवानी,बबिता केसरवानी,स्वेता चौरसिया व अन्य उपस्थित रहे।
COMMENTS