दिनेश कुमार गोण्डा:एसडीएम आकाश सिंह ने एक साथ दो लेखपालों को निलंबित कर दिया है। एक लेखपाल पर घूस लेकर काम करने, दूसरी महिला लेखपाल पर फर...
दिनेश कुमार
गोण्डा:एसडीएम आकाश सिंह ने एक साथ दो लेखपालों को निलंबित कर दिया है।
एक लेखपाल पर घूस लेकर काम करने, दूसरी महिला लेखपाल पर फर्जी तरीके से नावाल्द को तथा कथित बेटी बनाकर उसकी भूमि वरासत करने का आरोप है। एसडीएम आकाश सिह ने निलंम्बन की पुष्टि की है।
मामला मनकापुर के गडरही गांव से जुडा था जहां पर तैनात महिला लेखपाल संगीता गौड पर शिकायत कर्ता श्यामलाल ,रामपाल सहित तमाम ग्रामीणों का आरोप था कि मृतक छांगुर नावाल्द थे लेकिन लेखपाल संगीता गौड की मिलीभगत से गांव के कुछ जालसाज लोगों ने एक तथाकथित लडकी जिसका नाम रायमूना दिखाकर उसके नाम जमीन प0 क0 11 अर्थात वरासत दर्ज करवाकर उसे 02 फरवरी 2022 को खतौनी पर चढवा कर 04 फरवरी 2022 को बैनामा अर्थात बेचवा दिया।
जबकि इसका मामला भी राजस्व अदालत पर विचाराधीन था। इसकी शिकायत डीएम से हुई तो जांच हुई जिसमें लेखपाल संगीता गौड दोषी पायी गयी।
जिसकी रिपोर्ट तहसीलदार पैगाम हैदर ने एसडीएम आकाश सिंह को दिया जिसपर एसडीएम आकाश सिंह ने आरोपी महिला लेखपाल संगीता गौड को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है।
वही एक मामले में रिश्वत लेकर काम न करने का आरोप लेखपाल देवी प्रसाद पर लगा था जिसमें सोशल मीडिया पर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ था।
इसको तहसील के अधिवक्ता भानुप्रताप मिश्र ने एसडीएम से शिकायत भी किये थे। इस मामले को देखते हुए दोनों आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी एसडीएम आकाश सिंह ने दी है।
COMMENTS