मोतीगंज:कोटा चयन को लेकर की गई खुली बैठक



यज्ञ नारायण त्रिपाठी

मोतीगंज (गोंडा) शुक्रवार को विकासखंड मनकापुर अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत कैमी में कोटे के चयन को लेकर खुली बैठक का आयोजन किया गया | बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सुचित्रा सिंह ने किया |


बैठक का संचालन करते हुए ऐडीओ आईएसबी मनकापुर विष्णुप्रजापति ने बताया कि कोटे के चयन के लिए बैठक के दौरान तीन आवेदन पत्र आए जिसमे जय मां लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह,शिवशक्ति महिला स्वयं सहायता समूह,लक्ष्मी आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह का आवेदन पत्र आया और बैठक के दौरान कोरम पूरा पाया गया ।


उन्होंने बताया कि गांव के 223  लोंगो ने बैठक के दौरान कारवाई रजिस्टर पर हस्ताक्षर किया |जिसकी पूरी रिपोर्ट खंड विकास अधिकारी को  सौपी जाऐगी |


उधर मृतक पूर्व कोटेदार ओमप्रकाश सिंह के बेटे प्रदीप सिंह ने मृतक आश्रित के आधार पर कोटा चयन किए जाने की मांग ग्राम प्रधान से की है साथ ही साथ उन्होंने उच्चन्यायालय लखनऊ मे एक वाद दायर कर कहा है कि जब तक न्यायालय का कोई आदेश ना आए तब तक के लिए बैठक को स्थगित किए जाने की मांग की है |


बैठक के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी अवधेश पाण्डेय,ऐडीओ ऐजी राम सिंह,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय प्रकाश सिंह,देवकांत उर्फ पुत्तू सिंह ईश्वरसरन,राजन सिंह,कोदई सिंह,अजय सिंह मौजूद रहे वही सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से चार थानो की पुलिस मौजूद रही |



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने