गांवों में कराए जा रहे विकास कार्यों की बीडीओ ने किया निरीक्षण



देवीपुरवा में रोजगार सेवक ने बीडीओ को भेंट की पुस्तक 

आयुष मौर्य 

धौरहरा खीरी ।क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे विकास कार्यों का बीडीओ द्वारा आकास्मिक निरीक्षण किया ।


निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने शौचालय निर्माण , आवास निर्माण , इण्टरलाकिंग , नाली निर्माण , व मनरेगा से करवाए जा रहे कामों का बारीकी से निरीक्षण किया। बीडीओ द्वारा गांवों में किए जा रहे निरीक्षण से सचिवों व ग्राम प्रधानों में खलबली मची हुई है ।


मंगलवार को बीडीओ चन्दन देव पाण्डेय ने क्षेत्र के गांवों में मनरेगा द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया । 


सबसे पहले बीडीओ ने देवीपुरवा में मनरेगा योजना द्वारा बनवाए जा रहे तीन कच्चे रास्तों का निरीक्षण किया जहां काम संतोष जनक पाया गया । काम के दौरान रोजगार सेवक लवकुश वर्मा सहित प्रधान व मनरेगा मजदूर मौजूद रहे ।


रोजगार सेवक लवकुश वर्मा ने बीडीओ चन्दन देव पाण्डेय को युग चेतना नामक पुस्तक भेट की । उसके बाद बीडीओ ने क्षेत्र के कलुआपुर में बने अमृत सरोवर का भौतिक सत्यापन किया जहां अमृत सरोवर की स्थति ठीक मिली । 


बीडीओ ने बताया कि अमृत सरोवर की एजिंग बरसात की वजह से डैमेज हुई है जिसे ठीक करवाने के लिए सचिव को निर्देश दिए गए हैं ।


निरीक्षण के दौरान बीडीओ चन्दन देव पाण्डेय , एपीओ सोएब अंसारी सहित ग्राम प्रधान , सचिव व रोजगार सेवक मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने