रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने जूनियर के बच्चों को विज्ञान और प्राइमरी के बच्चों को गणित का पाठ पढ़ाया। वहीं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को पढ़ाने का ढंग बताया।
जिलाधिकारी उज्जवल कुमार शनिवार को करनैलगंज के कंपोजिट विद्यालय करनैलगंज में पहुंचे। जहां कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले बच्चों की संख्या करीब एक हजार के आसपास है।
तीन अलग-अलग भवनों में विद्यालय का संचालन हो रहा है विद्यालय का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी ने बच्चों की उत्सुकता को देखते हुए उनसे सवाल जवाब करना शुरू कर दिया।
बच्चों के जवाब से खुश होकर डीएम ने चाक व डस्टर उठाया और खुद शिक्षक बन कर जूनियर स्तर के बच्चों को विज्ञान का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया। उसके बाद वे प्राइमरी कक्षा में पहुंचे जहां बच्चों को गणित का पाठ पढ़ाया।
उसके बाद डीएम ने विद्यालय के उपस्थिति रजिस्टर से शिक्षकों का मिलान किया। मौजूद शिक्षक शिक्षिकाओं को जिलाधिकारी ने बच्चों के बीच जाकर उनके साथ व्यवहार और पढ़ाने का तरीका सिखाया।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी हीरालाल, विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिंह सहित तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ