Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बहराइच:योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन को नगर पालिका लगा रहा पलीता, डेंगू पसार रहा पाव



सलमान असलम 

बहराइच नगर में साफ सफाई न होने, और नगरपालिका परिषद बहराइच की लापरवाही के कारण डेंगू वायरल ने दस्तक दे दी है और पूरा शहर बुखार की आग में जल रहा है ।


अब तक मिली जानकारी के मुताबिक दो लोगों की डेंगू वायरल के कारण मौत हो चुकी है जब कि दर्जनों लोग डेंगू वायरल की चपेट में आकर मौत और जिंदगी से जूझ रहे हैं और नगरपालिका प्रशासन भांग की गोली खा कर चैन की नींद सो रहा है।


समाजसेवी मौलाना सिराज अहमद मदनी ने आज नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा जिसमें यह मांग की गई कि नगर में फैली गंदगी की साफ़ सफाई व नालियों व सड़कों पर जलभराव से नजात दिलाने हेतु नगरपालिका परिषद बहराइच को आदेशित किया जाए ताकि बहराइच वासी डेंगू वायरल से नजात पा सकें।


इस अवसर पर मौलाना सिराज अहमद मदनी के अलावा कुलहिंद जमीअतुल उलमा वल मुस्लिमीन बहराइच के जिलाध्यक्ष मौलाना हबीबुल्ला खां कासमी, डाक्टर मोहम्मद जावेद, इलियास हाशमी, मोहम्मद राशिद, हाफ़िज़ वलीउददीन,सालिम आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे