गोण्डा:तालाब की जमीन पर कब्जा कर के आवास बनाना ग्रामीणों को महंगा पड़ गया। तालाब की भूमि पर तीन कब्जेदारों के विरुद्ध लेखपाल ने मुकदमा दर्ज ...
गोण्डा:तालाब की जमीन पर कब्जा कर के आवास बनाना ग्रामीणों को महंगा पड़ गया। तालाब की भूमि पर तीन कब्जेदारों के विरुद्ध लेखपाल ने मुकदमा दर्ज करा दिया है।
मनकापुर तहसील में तैनात लेखपाल धर्मेंद्र ने मनकापुर पुलिस में दिए गए तहरीर में कहा है कि मनकापुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम इटरौर में स्थिति भूमि गाटा संख्या 832/00690 हे• राजस्व अभिलेखो मे तालाब के खाते मे दर्ज कागजात है,
जिसके आंशिक भाग पर इटरौर गांव निवासीगण ओमकार पुत्र राम निवास ने क्षेत्रफल 0.0060 हे• व श्रीमती पूजा सिंह पत्नी विकास सिंह ने क्षेत्रफल 0.0060 हे• में पक्का मकान बनाकर अवैध रुप से कब्जा कर रखा है तथा हरनाटायर गांव निवासिनी श्रीमती शिवकुमारी पत्नी कृष्ण मोहन ने क्षेत्रफल 00040 हे• पर पक्की R.C.C की नीव पक्की भरकर अवैध रुप से कब्जा कर रखा है । जिससे गाँव सभा की क्षति हुई है ।
लेखपाल के तहरीर पर मनकापुर पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति नुकसान व निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
COMMENTS