शांतिकुंज हरिद्वार से आई टोली द्वारा किए जा रहे संगीत प्रवचन को सुनने के लिए लोगों की उमड़ रही भीड़ आयुष मौर्या धौरहरा खीरी।गायत्री परिवार शा...
शांतिकुंज हरिद्वार से आई टोली द्वारा किए जा रहे संगीत प्रवचन को सुनने के लिए लोगों की उमड़ रही भीड़
आयुष मौर्या
धौरहरा खीरी।गायत्री परिवार शांतिकुंज के संयोजन में धौरहरा क्षेत्र के सिसैया चौराहे पांच दिवसीय गायत्री महायज्ञ एवं संगीत प्रवचन का शुभारंभ भव्य कलश शोभायात्रा के साथ मे शुरू हो गया।
इस दौरान कलश यात्रा में महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश रख यात्रा प्रारंभ की जो यज्ञ स्थल पर आकर समाप्त हुई।
पीतवस्त्र खट धारी महिलाओं द्वारा निकाली गई शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र बनी रही। वही महायज्ञ में शांतिकुंज हरिद्वार से आये समर्पित प्रज्ञा टोली के द्वारा किया जा रहा संगीतमय प्रवचन सुनकर लोग भाव विभोर हो रहे है।
क्षेत्र के सिसैया चौराहे के ईसानगर रोड पर गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश शोभा यात्रा निकालकर शुरू कर दिया गया।
इस दौरान कार्यक्रम के संयोजकों ने बताया कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रदक्षिणा के साथ शुरू हुआ है,जिसमें महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश तथा बच्चों व पुरुषों ने हाथों में युवा जागरण व विचार क्रांति अभियान के स्लोगन की पट्टियाँ लेकर घाघरा नदी से जल भरकर यज्ञशाला तक लाकर किया गया।
पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ नारी सशक्तीकरण नौ चेतना जागरण के अंतर्गत गायत्री परिवार की केंद्रीय टोली शांतिकुंज के द्वारा विश्व मानव कल्याण के लिए यह महायज्ञ किया जा रहा है।
जिसमें युवाओं को संगठित कर युवा पीढ़ी को संगठित करके उनको सृजन की ओर प्रेरित करने का अभूतपूर्व प्रयास किया जा रहा है। जिसमें संस्कारों का भी क्रम सम्पन्न होगा। जो मानव से महामानव की दिब्य चेतना का प्रवाह किया जाता है।
संगीत मय प्रवचन सुनकर भाव विभोर हो रहे श्रोता
गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से आये पं . बृजेन्द्र त्रिपाठी , उपेन्द्र मिश्रा , राम संजीवन व संतोष कुमार शर्मा के द्वारा संगीत मय प्रवचन किये जा रहे हैं। पं . बृजेन्द्र त्रिपाठी जी ने बताया कि युगऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य का संदेश संगीत और प्रवचन के माध्यम से जनमानस में प्रवाहित किया जा रहा है।
COMMENTS