📢 ब्रेकिंग: गोण्डा में हत्या का मामला | पुलिस ने आरोपी को पकड़ा | अपडेट्स के लिए जुड़े रहें...
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

खमरिया में जूते चप्पल की दुकान से हजारों की चोरी

Top Post Ad



 






आयुष मौर्य

 धौरहरा खीरी।खमरिया में चोरों के हौसलों से नागरिक तो त्रस्त ही थे। अब पुलिस भी पस्त नजर आ रही है।


खमरिया में चोरों से न तो बाजार सुरक्षित हैं और न ही घर। बीती रात चोरों ने मिल रोड पर सोसाइटी गेट के पास  खोखे को काटकर हजारों का सामान पार कर दिया। 


जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने पीआरवी को सूचना देने के साथ ही खमरिया पुलिस को तहरीर दी है।


खमरिया कस्बे में मिल रोड पर गन्ना समिति गेट के पास गुरुवार की रात चोरों ने सतीश की जूता चप्पल की दुकान से हजारो का सामान पार कर दिया। 


पुलिस को घटना की तहरीर देने के बाद पीड़ित ने कहा कि उसकी जूता-चप्पल की दुकान से करीब पांच हजार रुपए के जूते चप्पल चोर उठा ले गए।


 शुक्रवार को सुबह जानकारी होने पर उसने डायल 112 पर सूचना दी। जिसके बाद पीआरवी 2894 मौके पर पहुंची और पड़ताल की।



खमरिया पुलिस की डीआईजी से हुई शिकायत

खमरिया में चोरियां रोक पाने में नाकाम पुलिस कथित तौर पर चोरों की गिरफ्तारी और बरामदगी का दावा करके अपनी पीठ थपथपा रही है। 


कस्बे में चोरियां तो नहीं रुकीं मगर पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। खमरिया पुलिस ने जिन लोगों को चोरी के मामले में जेल भेजा है। उनके परिजनों ने पुलिस महानिदेशक और एसपी से शिकायत की है। 


पीड़ितों का कहना है कि खमरिया पुलिस ने फर्जी मामलों में गिरफ्तारी की है और कथित आरोपियों को बेजा हिरासत में रखा। खमरिया पुलिस पर लगे इन आरोपों की जांच सीओ धौरहरा कर रहे हैं।

🗳 आपकी राय: क्या यह कार्रवाई सही रही?
हां नहीं

Below Post Ad

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे