उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपा 16 सूत्रीय ज्ञापन

 


रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा को शिक्षक व छात्र समस्याओं के सम्बंध में 16 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया।


यह ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडेय को सौंपा गया। ज्ञापन में समस्त छात्र-छात्राओं को एकमुश्त पुस्तक की उपलब्धता, पात्र शिक्षको की पदोन्नति, समस्त नवनियुक्त शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेख का सत्यापन, जीपीएफ पासबुक जारी करवाने, प्रोन्नत वेतनमान लागू करने, लेखा कार्यालय में एरियर का भुगतान, प्रतिकर अवकाश का लाभ दिलाये जाने, सीसीएल ससमय स्वीकृत किये जाने, कार्यालयों में सिटीजन चार्टर व्यवस्था लाग् किये जाने, वरिष्ठ शिक्षकों को कनिष्ठ शिक्षकों के बराबर लाभ दिलाये जाने, बिना संसाधन दिये ऑनलाइन कार्य के लिए दबाव न बनाये जाने, वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालयों में पटल सहायकों का पटल परिवर्तन किये जाने, एनपीएस कटौती की धनराशि प्रत्येक माह में जमा किये जाने,विद्यालय विद्युत कनेक्शन में शिक्षकों के व्यक्तिगत अभिलेख न लिये जाने आदि मांगे ज्ञापन में सम्मिलित रहीं। 


ज्ञापन में दिनेश कुमार सिंह जिला कोषाध्यक्ष, तेज बहादुर सिंह ब्लाक अध्यक्ष, मोहम्मद सईद मंत्री, राम कुमार मिश्र कोषाध्यक्ष, कृपाराम वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रदीप कुमार निषाद संयुक्त मंत्री, मनुआ त्रिपाठी, सूर्य नाथ मौर्य, गिरिजा शंकर तिवारी ,शैलेन्द्र पाल मोहम्मद शफीक,रिंकी सिंह, मिथिलेश सिंह, राजेश कुमार यादव, आनंद प्रकाश वर्मा,प्रदीप कुमार मौर्य, रमेश बहादुर सिंह, रश्मि वर्मा आदि आदि समस्त शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने