Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अखिल भारतीय योग महासंघ ने राजहंस को दिल्ली में किया सम्मानित



सम्मान पाने के बाद घर पहुंचने पर कस्बे वासियों ने किया जोरदार स्वागत 

आयुष मौर्य

 धौरहरा खीरी। कस्बा निवासी योग प्रशिक्षक राजहंस को अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ ने दिल्ली में सम्मानित किया। 


सम्मान पाकर वापस घर पहुंचने पर कोतवाली तिराहे पर क़स्बावासियो ने राजहंस मिश्रा का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। 


धौरहरा कस्बे के बाजार वार्ड बारिन टोला निवासी राजहंस मिश्र योग प्रशिक्षक, मोटिवेशनल स्पीकर व समाजसेवी हैं। उनके द्वारा योग के क्षेत्र में योगदान,योग को आमजन तक पहुंचाने सहित सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया गया है।


 योग के क्षेत्र में किए गए योगदान को देखते हुए। बुधवार को अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय योग वीर सम्मान में दिल्ली के लाजपत ऑडिटोरियम में मध्य प्रदेश के रीवा से सांसद जनार्दन मिश्रा, वोकवांग यूनिवर्सिटी साउथ कोरिया के पूर्व प्रोफेसर डॉ राजेश राज , वेदमूर्ति पनव दत्त जी एवं सात्विक स्कूल ऑफ योगा दिल्ली के संस्थापक हीरा योगी, रोजलीन ग्रुप नई दिल्ली की संस्थापक रोजी सिंगला ने राजहंस को योग वीर सम्मान 2022 से सम्मानित किया। 


सम्मान पाकर वापस बृहस्पतिवार को घर पहुंचने पर कोतवाली तिराहे पर सैकड़ो की संख्या में पहुँचे क़स्बा धौरहरा वासियों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गोपाल शंकर अवस्थी,भगौती प्रसाद शुक्ला, समलिया प्रसाद मिश्रा, अचल अवस्थी, पहलवान उमाशंकर, महेश गंभीर,प्रमोद तिवारी, राकेश चौरसिया, विपिन पांडेय,रामबाबू शुक्ला सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे