रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। कहीं मतदाता सूची में नाम न होने की शिकायत है तो एक गांव ऐसा है जो नगर में शामिल भी नही और मतदाता सूची में ग्रामीणों के नाम शामिल हैं।
नगर पालिका परिषद के परिसीमन में जिस गांव को छोड़ दिया गया था, उसी गांव के लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ दिया गया है। जिससे ग्रामीणों में जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है।
तहसील करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम सभा कादीपुर रग्घापुरवा के ग्रामीणों का आरोप है कि परिसीमन के समय उनके गांव को छोड़ दिया गया था।
अब राजनीतिक व सरकारी कर्मचारियों द्वारा मनमानी तरीके से उन लोगों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ दिया गया है।
जिससे नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर मतदाता सूची से नाम हटवाने की मांग की है।
शिकायतकर्ता में गनेश, केशवराम, अजय, सुनीता, जगमोहन, कृष्ण मुरारी, रिंकू, सूरज लाल, सोनपती आदि शामिल हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ