Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

निर्वाचक नामावली आम लोगों के निःशुल्क निरीक्षण हेतु कार्यालयों में उपलब्ध:एडीएम



सुमित 

प्रतापगढ़। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (नगरीय निकाय) त्रिभुवन विश्वकर्मा ने जनपद प्रतापगढ़ में अवस्थित नगर पालिका परिषद बेल्हा तथा नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी, कटरा मेंदनीगंज, कटरा गुलाब सिंह, मानधाता बाजार, गड़वारा बाजार, अन्तू, पट्टी, ढकवा, रामगंज, कोहड़ौर, रानीगंज, पृथ्वीगंज, सुवंशा बाजार, लालागंज, कुण्डा, मानिकपुर, हीरागंज बाजार व डेरवा बाजार के निवासियों को सूचित किया है कि नगर की वार्डवार निर्वाचक नामावली का दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को प्रकाशित कर दी गयी है। 


निर्वाचक नामावली मेरे कार्यालय के अतिरिक्त वर्णित कार्यालयों/स्थानों क्रमशः कार्यालय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, कार्यालय सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, कार्यालय नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) तथा सम्बन्धित मतदान केन्द्रों में आम लोगों के निःशुल्क निरीक्षण के लिये उपलब्ध है। 


उन्होने कहा है कि कोई भी व्यक्ति जो निर्वाचक नामावली में अपना नाम जुड़वाना चाहे या किसी प्रविष्टि को संशोधित कराना चाहें या किसी व्यक्ति के नाम के सम्बन्ध में आपत्ति करना चाहें, वह इस सम्बन्ध में अपना दावा या आपत्ति निर्धारित प्रपत्र में दिनांक 01 नवम्बर से कार्यालय समय के दौरान दिनांक 07 नवम्बर तक अपरान्ह 5 बजे के पहले वर्णित स्थानों पर तैनात कर्मचारी को या सीधे मुझे प्रस्तुत कर सकता है। 


विहित समय के पश्चात् की गई आपत्ति या दावे पर विचार नही किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे