Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन की प्रारम्भिक तैयारियॉ समय से पूर्ण कर ली जाये:जिलाधिकारी



कुलदीप तिवारी 

प्रतापगढ़। नगरीय निकायों के सामान्य निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत नगरीय निकायों के अध्यक्ष एवं सदस्यों का निर्वाचन सकुशल एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कल देर सायंकाल कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। 


बैठक में जिलाधिकारी ने कार्मिक व्यवस्था, प्रशिक्षण व्यवस्था, मतपत्र, निर्वाचक नामावली, परिवहन, ईंधन, निर्वाचन प्रपत्र/स्टेशनरी/मतदान सामग्री किट, यात्रा भत्ता एवं निर्वाचन व्यय विवरण, निर्वाचन बुकलेट सम्बन्धी व्यवस्था, वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी, निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों का निस्तारण, कन्ट्रोल रूम व्यवस्था, टेन्टेज, वैरीकेडिंग, प्रकाश एवं ध्वनि व्यवस्था, नामांकन व्यवस्था, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं चर्चा करते हुये अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन की प्रारम्भिक तैयारियॉ समय से पूर्ण कर ली जाये जिससे नगरीय निकाय के चुनाव की घोषणा होने के बाद किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसलिये सभी अधिकारीगण सौपे गये दायित्वों/आवंटित कार्यो का शत् प्रतिशत निर्वहन करें और नगरीय निकाय निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न करायें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये। 


उन्होने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि संवेदनशील बूथों का चिन्हांकन कर सूची बना ली जाये और यथाशीघ्र सूची उपलब्ध करा दें। 


उन्होने प्राचार्य अफीम कोठी को निर्देशित किया कि कार्मिकों का प्रशिक्षण राजकीय इण्टर कालेज प्रतापगढ़ में कराया जाये और प्रशिक्षण की सारी तैयारी पूर्ण कर लें। उन्होने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि नामांकन प्रक्रिया एवं स्ट्रांग रूम स्थल का चयन यथाशीघ्र चिन्हित कर लें। 


बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश पटेल, पीडी डीआरडीए आर0सी0 शर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह सहित प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे