लालगंज:नगर पंचायत चेयरपर्सन ने स्वच्छता कर्मियों को किया सम्मानित



कुलदीप तिवारी 

खबर प्रतापगढ़ से है जहां  नगर पंचायत लालगंज में मंगलवार को समारोह पूर्वक स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया। 


लालगंज नगर पंचायत की चेयरपर्सन ने स्वच्छता सर्वेक्षण में अभी तक नगर पंचायत के प्रथम स्थान बनाए रखने को लेकर स्वच्छता कर्मियों को कंबल व मफलर प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। 


चेयरपर्सन अनिता द्विवेदी ने कहा कि नगर पंचायत के स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान बनाए रखने में स्वच्छता कर्मियों का विशेष योगदान है। यह स्वच्छता कर्मियों की मेहनत व स्थानीय लोगों की जागरूकता का सुखद परिणाम है। 


उन्होंने कहा कि लालगंज नगर पंचायत के स्वच्छ सर्वेक्षण को इसी तरह मजबूती आगे भी मिलती रहेगी। नगर पंचायत चेयरपर्सन ने कहा कि जहां स्वच्छ परिवेश जहां होता है वही विकास गतिमान हुआ करता है। 


कार्यक्रम का संयोजन नगर पंचायत जनप्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने किया। इस मौके पर अरविंद मिश्र रिंकू, विकास तिवारी, शास्त्री सौरभ त्रिपाठी, छोटेलाल सरोज, मुन्ना शुक्ल, विकास पांडेय आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने