Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पंचायतों में पंचायत मित्रों को दिया गया प्रशिक्षण



ट्रेनरों ने मनरेगा कार्यों में जेनरेट होने वाले पासवर्ड को लेकर बताई बारीकियां

आयुष मौर्य 

धौरहरा खीरी।धौरहरा क्षेत्र के गांवों में मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में एमआईएस पर वर्क आईडी जनरेट करने को लेकर ईसानगर ब्लॉक सभागार में पंचायत मित्रों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।


 जिसमें ट्रेनरों द्वारा सभी को ग्राम पंचायतों में जारी पासवर्ड जेनरेट करने की बारीकियों को बताया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पंचायत मित्र उपस्थित रहकर प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।


मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में एमआईएस पर वर्क आईडी जनरेट करने को लेकर अकुशल मजदूरों की मजदूरी तथा सामग्री,प्रशासनिक मद के भुगतान आदि को लेकर लेखाकार के लॉगिन हस्ताक्षर कर्ता पर भेजे जाने की जानकारी को लेकर राज प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज लखनऊ कर द्वारा मंगलवार को ईसानगर ब्लॉक पर धौरहरा व ईसानगर ब्लॉक के पंचायत मित्रों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। 


जिसमें ट्रेनर ललित कुमार अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी नकहा,सुएब अहमद अंसारी धौरहरा,अंशुल गुप्ता लेखा सहायक धौरहरा ने समस्त पंचायत मित्रों को बारीकी से प्रशिक्षण दिया। 


इस दौरान पंचायत मित्र लक्ष्मीकांत बाजपेयी,संदीप कुमार सिंह,ओमकार यादव,अनुज प्रताप सिंह,श्यामलाल यादव,दिनेश कुमार जायसवाल,रामनरेश भार्गव,अजीत श्रीवास्तव,सरोज कटियार,श्रीधर यादव, हरनाम भार्गव,विक्रम यादव,संतोष कुमार,ब्रजकिशोर,किरण देवी, रश्मि मिश्रा, विकास,सतीश,प्रमोद,सियाराम,रामप्रवेश वर्मा आदि ने प्रशिक्षण में भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे