करनैलगंज:कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सरयू घाट समेत आधा दर्जन घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना



रजनीश /ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मंगलवार को करनैलगंज के सरयू घाट समेत आधा दर्जन घाटों पर स्नान पर्व एवं मेले का आयोजन किया जाएगा। 


जिसमें करीब चार लाख श्रद्धालुओं की जुटने की संभावना है। कोरोना काल के दौरान 3 वर्षों तक कार्तिक पूर्णिमा मेले का आयोजन नहीं किया गया। जिसमें इस वर्ष श्रद्धालुओं की भारी भारी भीड़ जुटेगी। 


करनैलगंज के सरयू घाट पर मंगलवार को करीब चार लाख श्रद्धालु सरयू में स्नान करने के लिए आएंगे। सरयू घाट पर स्नान के बाद मेले का भी आयोजन होगा। 


इसके अलावा कटरा शाहबाजपुर घाट, यम दुतिया घाट, सकरौरा पौराणिक स्थल घाट, कचनापुर घाट एवं कुट्टी घाट पर स्नान के साथ-साथ मेले का आयोजन होगा। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करेंगे।


 सबसे बड़ा स्नान मेला सरयू घाट पर लगेगा जहां सोमवार शाम से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई और सुबह भोर होने के पहले पहले स्नान शुरू हो जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने