Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती में बृहद रोजगार मेले का हुआ आयोजन



सुनील उपाध्याय 

बस्ती।जिले मे क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मॉडल करियर सेंटर द्वारा अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में स्थापित कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर बस्ती में बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। 


जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि इस रोजगार मेले में 08 प्रतिष्ठित निजी कम्पनियों द्वारा 218 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया, जिसमे से 104 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

 

मुख्य अतिथि महेश कुमार शुक्ल जिलाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह रोजगार मेला क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा आयोजित है, जो बहुत ही सराहनीय कार्य है और इस रोजगार मेले में बेरोजगार अभ्यर्थी आयी हुई विभिन्न कम्पनियों में रोजगार पा सकेंगे। उनके द्वारा कम्पनी में चयनित अभ्यर्थियों को आफर लेटर प्रदान किया गया। 


विशिष्ट अतिथि आलम चौधरी जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा व राम चरण चौधरी जिला महामंत्री द्वारा आफर लेट वितरित किया गया। 

 

इस अवसर पर पीके श्रीवास्तव प्रधानाचार्य आईटीआई, प्रधानाचार्या श्रीमती प्रभावती देवी, सहायक सेवायोजन अधिकारी ईशान प्रकाश, पंकज कुमार श्रीवास्तव, दयाराम वर्मा, प्रमोद कुमार व यंग प्रोफेशनल जय कुमार, अब्दुल मतीन, लालचंद, कृष्ण देव पांडे, अश्वनी कुमार दूबे, उमारमण त्रिपाठी, राजकुमार सहित सेवायोजन कार्यालय व आईटीआई के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे