Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम हैं जीवन के आदर्श प्रेरणा श्रोत: साध्वी अन्नपूर्णा



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। नरायनपुर सरइयां स्थित मां काली मंदिर परिसर में हो रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा में कथा विश्राम के दिन गुरूवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी दिखी।


 कथावाचिका मैहर धाम से पधारी साध्वी अन्नपूर्णा जी ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम जीवन के हर पहलू में आदर्श की प्रेरणा हैं। उन्होनें कहा कि श्रीराम का सुमिरन कलियुग के कलिकाल में संताप को पूरी तरह से निष्प्रभावी बना दिया करता है। 


मानस प्रतिभा अन्नपूर्णा जी ने कहा कि राम नाम का जाप जगत में सबसे बड़े पुण्य लाभ का जाप है। श्रीराम के त्याग और आदर्श तथा अनुपम चरित्र का अनुसरण करने वाले व्यक्ति या समूह अथवा सत्ता का गौरव कभी क्षीण नही हुआ करता। 


कथा के दौरान मानस की चौपाईयों तथा श्रीराम संकीर्तन में श्रद्धालु भावविभोर दिखे। कथा के संयोजक प्रोफेसर डा. कमलेश त्रिपाठी ने कथावाचिका का श्रद्धालुओं की ओर से सारस्वत अभिनंदन किया। 


सह संयोजक विमलेश त्रिपाठी द्वारा साध्वी अन्नपूर्णा का रोली अभिषेक किया गया। इस मौके पर डा. ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, डा. शिवमूर्ति शास्त्री, समाजसेवी प्रकाशचंद्र मिश्र, आनन्द पाण्डेय, राकेश चतुर्वेदी, माखन लाल गुप्ता, उमेश प्रताप सिंह, महादेव प्रसाद मिश्र बम बम, सांसद प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, भुवनेश्वर शुक्ल आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे