कुलदीप तिवारी
कुण्डा, प्रतापगढ़। नगर के सरयू प्रसाद इण्टर कालेज के प्रबंधक रहे समाजसेवी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय पं. सरयू प्रसाद तिवारी को मरणोपरान्त अधिवक्ता अलंकरण समारोह मिलने पर यहां भी प्रसन्नता का माहौल दिखा।
जिले की लालगंज तहसील में हुए संयुक्त अधिवक्ता संघ द्वारा आयोजित अधिवक्ता गौरव समारोह में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के पिता तथा कुण्डा तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय पं. सरयू प्रसाद तिवारी को मरणोपरान्त उनकी विधिक तथा सामाजिक व शैक्षिक सेवाओं को याद करते हुए उन्हें अधिवक्ता अलंकरण सम्मान प्रदान किया गया।
संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व महामंत्री शेष तिवारी तथा उपाध्यक्ष शहजाद अंसारी ने पं. सरयू प्रसाद तिवारी की सेवाओं को देखते हुए अधिवक्ताओं की ओर से यह सम्मान पं. सरयू प्रसाद तिवारी के सांसद पुत्र प्रमोद तिवारी तथा पौत्री एवं विधायक आराधना मिश्रा मोना को समारोहपूर्वक सौंपा।
सम्मान पत्र का वाचन ऑल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया तब समारोह में मौजूद लोगों की पण्डित सरयू प्रसाद को याद कर आंखे भी भर आयी।
इस दौरान कुण्डा के वरिष्ठ अधिवक्ता हनुमान प्रसाद पाण्डेय भी मौजूद रहे। वहीं पं. सरयू प्रसाद तिवारी को मरणोपरान्त सम्मान मिलने पर गुरूवार को कुण्डा के सरयू नगर के लोगों मे भी खुशी देखी गयी।
इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य राधेश्याम द्विवेदी, राजेश शुक्ल, अशोक द्विवेदी, आशीष उपाध्याय, वाचस्पति त्रिपाठी, शैलेन्द्र तिवारी, सर्वेश तिवारी, रामखेलावन सरोज, पंकज त्रिपाठी आदि ने भी लालगंज के वकीलों का आभार जताया है।