Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:मिठाई, दूध तथा मीट विक्रेताओं की दुकानों पर होगी विशेष निगरानी



बीपी त्रिपाठी 

 गोण्डा।   आज मंगलवार को जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवम औषधि सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। 


बैठक में विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों तथा उसमें अन्य विभागों द्वारा लिए जाने वाले सहयोग पर गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने विभाग द्वारा कम नमूने भरे जाने एवं लाइसेंस रजिस्ट्रेशन की संख्या कम होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगली बैठक से पहले सभी लक्ष्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

         

उन्होंने कहा है कि जनपद में सभी सीएससी एवं अन्य स्थानों पर जन औषधि केंद्र खुले जाएं तथा जनपद में बिना लाइसेंस के संचालित मेडिकल स्टोरों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाय। 


इसके साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि विभाग द्वारा रेस्टोरेंट, मिठाई, दूध तथा मीट विक्रेताओं की दुकानों पर विशेष निगरानी बढ़ाई जाय।

  

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिला अधिकारी सुरेश कुमार सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, जिला कृषि अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला उद्योग अधिकारी, रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी, मत्स्य विभाग, नगर पालिका गोंडा, खाद्य सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन की समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे