कमलेश खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र के भेड़ईया गांव में मंगलवार को सायं एक घर मे अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसकी लपटे देखकर ग्रामीणों ने कड़ी मश...
कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र के भेड़ईया गांव में मंगलवार को सायं एक घर मे अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसकी लपटे देखकर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू तो कर लिया पर तबतक नकदी समेत अनाज जलकर राख बन गया।
मंगलवार को सायं क्षेत्र के भेड़ईया गांव निवासी महेश्वर के घर मे अचानक आग लग गई जिसको देख आस पड़ोस के ग्रामीणों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया।
इस दौरान महेश्वर के घर मे रखे 1000 रुपये नकद समेत
घर मे रखा 2 कुंतल धान ,1कुंतल गेहूं और एक साइकिल वा कपड़े जलकर राख हो गए। जिसकी सूचना पीड़ित ने हल्का लेखपाल को देकर तत्काल सरकारी मदद दिलवाने की मांग की है।
COMMENTS