आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी :लखीमपुर जिले के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के दिशा निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के चलते मंगलवार को थाना संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज परसपुर राजेंद्र यादव ने अपने हमराहियों के साथ मिलकर क्षेत्र से ही एक शराब माफिया को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व 1 किलो 455 ग्राम यूरिया व 700 एमएल नमूना लहन एवं 700 एमएल अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब बतौर नमूना व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया ,
वही पूछताछ के दौरान एक शराब माफिया ने अपना नाम छत्रपाल पुत्र बिंद्रा निवासी ग्राम त्रिकोलिया थाना संपूर्णानगर बताया है , पुलिस की इस छापामार कार्यवाही से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है
वहीं पुलिस ने दो शराब माफियाओं को आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इन शराब माफियाओं को किसका वरदहस्त प्राप्त है कार्यवाही के बाद कुछ दिन शराब बिकना बंद हो जाएगी उसके बाद फिर से वही धंधा अपने आप सुचारू रूप से चालू हो जाएगा।
आपको बता दें पलिया तहसील के लगभग 2 दर्जन से ज्यादा गांव कच्ची शराब के मामले में कुटीर उधोग का रूप ले चुके हैं जब तक आबकारी विभाग पुलिस प्रशासन कोई सख्त कार्यवाही नही करेंगे तब तक यह धंधा इसी तरीके से चलता रहेगा।