रजनीश / ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। आबादी क्षेत्र व पूजा स्थल के समीप स्थित मुर्गी फार्म को बंद कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अधि...
रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। आबादी क्षेत्र व पूजा स्थल के समीप स्थित मुर्गी फार्म को बंद कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है।
करनैलगंज थाना क्षेत्र के अख्तियारापुर गांव के लोगों ने बताया कि गांव के समीप ब्रम्हचारी बाबा का स्थान है, जो आस-पास के दर्जनों गांवों के लोगों के आस्था का केंद्र है।
उसी के बगल पोलट्री फार्म है। जिससे उठने वाली दुर्गंध से लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है। ग्रामीण कई बार मुर्गी फार्म के मालिक रंजीत कुमार से उसे बंद करने की मांग कर चुकें हैं।
समस्या के निराकरण के लिए अमरनाथ मिश्रा पुत्र लाल बहादुर ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराया। उसके बाद हर्षवर्धन मिश्रा ने भी आईजीआरएस पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराया है।
ग्रामीणों ने पोलट्री फार्म को बंद कराने की मांग की है। उपजिलाधिकारी हीरालाल का कहना है कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
COMMENTS