"स्वच्छ रहने से स्वस्थ रहेंगेऔर" योग करने से उम्र लंबी होती है " :डॉ प्रेमशंकर सोनवानी | CRIME JUNCTION "स्वच्छ रहने से स्वस्थ रहेंगेऔर" योग करने से उम्र लंबी होती है " :डॉ प्रेमशंकर सोनवानी
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

"स्वच्छ रहने से स्वस्थ रहेंगेऔर" योग करने से उम्र लंबी होती है " :डॉ प्रेमशंकर सोनवानी

Top Post Ad



 






कुलदीप तिवारी   

खबर प्रतापगढ़ से है जहां लालगंज तहसील के वर्मा नगर स्थित यमुना प्रसाद यादव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में 11 नवंबर 2022 शुक्रवार को "स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम" आयोजित किया गया।


कार्यक्रम में डॉ प्रेमशंकर सोनवानी, डॉ प्रतिमा त्रिपाठी और  डॉ स्नेहा सिंह ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।


 डॉ स्नेहा सिंह ने कहा कि यदि खाना खाने के पूर्व हाथ नियमित धुलें तो कभी बीमार नहीं होंगे। डॉ प्रतिमा त्रिपाठी ने प्रातः जल्दी उठने और रात्रि जल्दी सोने की जानकारी दी। 


वरिष्ठ डॉ प्रेमशंकर सोनवानी ने योग करके बच्चों को जागरूक किया। उन्होंने कपालभाँति, अनुलोम विलोम, प्राणायाम, भस्तिका आदि कई योगासन करके बच्चों को प्रेरित किया।


संयोजन व संचालन शिक्षक व कवि लवलेश यदुवंशी ने किया। आभार प्रदर्शन प्रधानाचार्य पारसनाथ वर्मा ने किया। 


इस अवसर पर राधारमण, अभिषेक, अभयराज, रूपनाथ, विष्णुप्रकाश, मोतीलाल, सुनील, अजय, अनुज, रामभवन, नेहा, रेनू, सुधा, रियांसी, लल्लन, आदि शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com