बनारसी मौर्या / संजय श्रीवास्तव गोण्डा: उधारी मांगना युवक को भारी पड़ गया। बकायेदार के घर पहुंचने पर महिलाओं ने लाठी डंडे से पीट दिया। मा...
बनारसी मौर्या / संजय श्रीवास्तव
गोण्डा: उधारी मांगना युवक को भारी पड़ गया। बकायेदार के घर पहुंचने पर महिलाओं ने लाठी डंडे से पीट दिया। मामले में पीड़ित ने पुलिस में गुहार लगाई है।
नवाबगंज कस्बे के मोहल्ला चाईंटोला के रहने वाले नूर आलम ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि बीते शनिवार की रात्रि 11 बजे के करीब आरोपी सेनदूल निवासी कटी तिराहा के घर गाड़ी का बकाया रूपया मांगने गया, तो उनके घर की महिलाओं सायराना, मासूक व अंजू ने अभद्रता करते हुए लाठी डंडे से मारा पीटा एवं जान से मार डालने की धमकी दी है।
बीच बचाव के लिए पहुंची पीड़ित की बहन शरीना को भी आरोपियों ने मारा पीटा जिससे उसे भी चोटें आईं हैं।
प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज अरूण कुमार द्विवेदी ने कहा तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं मुकदमा दर्ज किया गया है।
COMMENTS