Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पर्यावरण संरक्षण हेतु अजय क्रांतिकारी हुए सम्मानित



वेदव्यास त्रिपाठी 

जौनपुर:सरस्वती संघ सुजानगंज जौनपुर में संघ के 22वें वार्षिकोत्सव में पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी को सम्मान पत्र और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।


सुजानगंज में स्थित सरोज विद्या शंकर कन्या इंटर कॉलेज परिसर में पंडित विद्या शंकर तिवारी की अध्यक्षता में सरस्वती संघ का 22वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।


इस मौके पर पधारे विशिष्ट अतिथि पर्यावरण सेना प्रमुख पर्यावरणविद अजय क्रांतिकारी को नव चयनित आईपीएस अधिकारी शालू सोनी ने सम्मान -पत्र और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।


इस मौके पर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में हम सभी को बढ़ कर योगदान देने की जरूरत है।


उन्होंने सभी से पेड़ लगाकर हरित जन्मदिन मनाने,प्लास्टिक के प्रयोग को बन्द करने,पानी की एक एक बूंद बचाते हुए हरित व्यवहार को अपनाकर कार्बन उत्सर्जन को रोकने हेतु जागरुक किया।


पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की समस्या से पूरी दुनिया संकट के मुहाने पर खड़ी है।हमें चाहिए कि हम अभी से छोटे छोटे पर्यावरणीय प्रयास कर धरती को प्रदूषण से बचाने की जरूरत है।


कार्यक्रम में संघ के संस्थापक विजय कुमार और संघ के मुख्य सेवक महेंद्र कुमार गुप्ता का विशेष योगदान रहा।


इस मौके पर पर्यावरण सेना महाराष्ट्र से पधारे सुरेश मिश्र, सुरेश सरोज, सुधांशु सिंह,आशुतोष वर्मा,कमलेश कुमार,विनय कुमार तिवारी एवं संतोष द्विवेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे