वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में उत्तर प्रदेश आ रही "भारत जोड़ो यात्रा" के समर्थन व प्रचार-प्रसार हेतु राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी के निर्देश पर प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय एवं कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता एवं रामपुर खास की लोकप्रिय विधायक श्रीमती आराधना मिश्रा "मोना"के नेतृत्व में आज 13 दिसंबर 2022 को प्रतापगढ़ नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पदयात्रा निकाली गई l
जिसमें नगर के व्यापारीगण,अधिवक्ता बंधु,नवजवान, महिलाएं, किसान एवम जनता जनार्दन ने जगह जगह भारत जोड़ों यात्रा का स्वागत किया l
भारत जोड़ों यात्रा निकालने के पहले हादीहाल में कांग्रेस सेवादल के साथियों द्वारा झंडा रोहण के उपरान्त झण्डे को सलामी देते हुए वंदे मातरम् के बाद सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाकर देश की आजादी में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया l
उसके उपरान्त भारी भीड़ को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि पिछले 8 वर्षों से इस देश में ऐसी सरकार सत्ता पर आसीन है जिसने पूरे देश में भय और डर का माहौल का वातावरण बनाए रखा है, इस देश व प्रदेश का किसान और नौजवान भाजपा सरकार के और अदूरदर्शी नीतियों के कारण परेशान हैं ।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जीएसटी लागू होते समय बताया था कि यह जीएसटी नहीं बल्कि गब्बर सिंह टैक्स है और उनकी बात शत प्रतिशत सत्य साबित होती हुई आज देश व प्रदेश में दिखाई दे रहा है ,आज योगी के गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं जिस व्यापारी वर्ग ने इन्हें सत्ता पर आसीन किया आज उन्हीं व्यापारी वर्ग को योगी सरकार चोर साबित करने पर तुली है ।
उन्होंने व्यापारियों से निवेदन किया कि राहुल गांधी जी के भारत जोड़ो मुहिम से जुड़े व कांग्रेस को मजबूत करें और आगामी नगर निकाय चुनाव में भाजपा को हराकर अपनी ताकत का एहसास कराएं।
इस अवसर पर कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता एवं रामपुर खास की लाकप्रिय विधायक श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि यह यात्रा नफरत हिंसा और डर के खिलाफ है जिसे देश में फैलाया जा रहा है ।
जब देश में भय और नफरत हावी हो जाती है तो हिंसा में परिवर्तित हो जाता है।यह देश असंख्य बलिदानों के बाद बना है और हम कांग्रेस जन इस तरह से इस देश को बर्बाद होते हुए नहीं देख सकते हैं ।
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि इस देश की आजादी में सभी धर्म जाति व संप्रदाय के लोगों का योगदान रहा है ,आजादी के पश्चात भी सभी लोगों ने मिलकर इस देश को विकास के इस आयाम तक पहुंचाया है और गंगा जमुनी तहजीब हमारी पहचान है ,
मगर भाजपा के लोग भाई को भाई से लड़ा कर आपसी वैमनस्यता फैला रहे हैं और अंग्रेजों की तरह फूट डालो राज करो की नीति पर चलकर देश की सत्ता पर आसीन हैं।
परंतु अब इस देश का नौजवान किसान व व्यापारी वर्ग समझ चुका है कि भाजपा का आम आदमी के समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है यह केवल पूजी पतियों के लिए काम करती है।
जिला अध्यक्ष डॉ लाल जी त्रिपाठी एवं नगर अध्यक्ष इरफान अली ने संयुक्त रूप से कहा कि आज पूरा देश महंगाई एवं बेरोजगारी से त्रस्त है उसके खिलाफ पूरे देश को जोड़ने के लिए कांग्रेस एवं जनता के नेता राहुल गांधी जी कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं ।
जिस तरीके से इस पदयात्रा में राहुल गांधी के साथ भीड़ उमड़ रहा है यह आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने का काम करेगी l
कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी ने कहा कि आज पेट्रोल, डीजल, गैस के दाम आसमान छू रहे हैं बच्चों की पेंसिल रबड़, दूध,यहां तक की कफन पर भी जीएसटी लगाकर इस सरकार ने छात्रों, नवजवानों, बुजुर्गो एवं महिलाओं के साथ छलावा किया है l अन्त में जिलाध्यक्ष डॉ.लालजी त्रिपाठी एवं नगर अध्यक्ष इरफान अली ने संयुक्त रूप से आए हुए सभी पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया l
पदयात्रा में मुख्य रूप से देवव्रत मिश्रा,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रभारी मुकुंद तिवारी, प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक प्रदेश सचिव एवं सह प्रभारी प्रतापगढ़ रणजीत सिंह सलूजा, प्रदेश सचिव वसीम अंसारी,प्रदेश सचिव सत्यवीर सिंह,पी सी सी सदस्य डॉ. प्रशान्त देव शुक्ला,प्रदेश सचिव उज्जवल शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष नरसिंह प्रकाश मिश्रा,पूर्व नगर अध्यक्ष कपिल द्विवेदी, महिला अध्यक्ष सरोज कश्यप, बृजेन्द्र मिश्रा, रोहित शुक्ला,राम रतन तिवारी,विजय शंकर त्रिपाठी प्रेम शंकर द्विवेदी,ज्योति कुमार तिवारी, आशुतोष तिवारी, अजय सिंह, देवमणि पाण्डेय, अभय तिवारी, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव प्रवीण द्विवेदी, अनवर हुसैन, सूबेदार यादव, सद्दाम हुसैन, दिलशाद, दिलीप गौतम, फतेह बहादुर सिंह, पूर्व प्रत्याशी योगेश यादव, इंदिरा नंद तिवारी,नागेंद्र पांडेय, विवेक पांडेय, संदीप त्रिपाठी, उमेश तिवारी, पूर्व अध्यक्ष जमुना प्रसाद पांडेय, श्याम शंकर तिवारी,राम रतन तिवारी, नगर प्रभारी इश्तियाक अहमद, आफाक अहमद, आशुतोष तिवारी,अशोक सिंह, जावेद, बेलाल,अभय, शिवम, विकास, सलमान खान, मो.सकील, सहित सैंकड़ों कांग्रेस जन मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ