Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई , विजिलेंस टीम ने की जांच,बिजली चोरी करने वाले 13 लोगों विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज



आयुष मौर्या 

धौरहरा खीरी ।बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ताबड़-तोड़ चेकिंग व बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से  बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। 


 धौरहरा क्षेत्र में प्रभारी प्रवर्तन दल , विजलेंस टीम व उपखण्ड के अधिकारियों के साथ सिसैया चौराहे के निकट स्थिति हरिनाम सिंह एण्ड संस इण्डियन ऑयल पेट्रोल पंप पर जांच की गई । 


जांच के दौरान परिसर में मीटर से पूर्व इनकमिंग सर्विस केविल को काटकर चोरी से बिजली का उपयोग किया जा रहा था । जिससे जुड़ा भार कमर्शियल विधा में 5 केवी पाया गया । उपयोगकर्ता निरंकार सिंह पुत्र श्याम सिंह के खिलाफ अधिकारियों ने भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत कार्रवाई की है ।


 उसके बाद अधिकारियों ने क्षेत्र के शेखनपुरवा , नौरंगाबाद व अवस्थी पुरवा में बिजली चोरी करने वाले 13 उपयोगकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है जबकि अवस्थीपुरवा व नौरंगाबाद में  85 प्रतिशत बिजली बिल बकाया होने के चलते विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बन्द कर दी है । 


चेकिंग के दौरान प्रभारी प्रवर्तन दल लखीमपुर , विजिलेंस टीम प्रभारी अर्जुन सिंह  , उपखण्ड अधिकारी धौरहरा मनोज कुसमारिया, जेई ग्रामीण सुनील कुमार पाल  , स्थानीय अवर अभियंता , अवर अभियंता बेलतुआ सूरज त्रिपाठी व लाइनमैन मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे