नवाबगंज: वाणिज्य कर विभाग टीमों का खौफ, दुकानों में लटके रहे ताले

 


पं श्याम त्रिपाठी /बनारसी मौर्या

गोण्डा: वाणिज्य कर विभाग टीमों का खौफ कहे या व्यापारियों की कर चोरी का डर लगातार तीसरे दिन क्षेत्र के नगर नवाबगंज कटरा शिवदयाल गंज दुर्जनपुर पचूनी टिकरी सहित विभिन्न चौराहों तिराहे पर व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे दिन भर लोगों में एक भय का माहौल बना रहा है 


आज का पुरा दिन व्यापारी व उनके प्रतिष्ठान बंद रहे वहीं व्यापारियों में जीएसटी व वाणिज्य कर विभाग टीम का हौव्वा बना रहा।


 व्यापारियों के प्रतिष्ठान बंद होना कहीं व्यापारियों की कर चोरी तो नहीं है व्यापारी अगर सही है तो उन्हें अपने प्रतिष्ठान बंद करने की जरुरत कहां वाणिज्य कर विभाग टीम को अपने कागज दिखाकर अपने प्रतिष्ठान खोलना चाहिए ।


पर दिन भर जीएसटी व वाणिज्य कर विभाग टीम के खौफ में दुकान बंद होने का मतलब कहीं व्यापारियों का कर चोरी तो नहीं आम जनमानस में आज वाणिज्य कर विभाग व व्यापारियों की लुकाछुपी चर्चा का विषय बना रहा।


 लोगों को खरीद खरोख्त में समस्या आया लोग हलकान दिखे वहीं दिन भर जीएसटी का भय व्यापारियों में बना रहा व्यापारियों के प्रतिष्ठान बंद रहे व्यापारी हलकान रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने