वेदव्यास त्रिपाठी खबर प्रतापगढ़ से है जहां कोयले से लदी मालगाड़ी के वैगन में आग लगने से हड़कंप मच गया। सफाई कर्मचारियों ने किसी तरह से आनन ...
वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां कोयले से लदी मालगाड़ी के वैगन में आग लगने से हड़कंप मच गया। सफाई कर्मचारियों ने किसी तरह से आनन फानन में पानी डाल कर आग बुझाई। समय रहते एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
बनारस से आने वाली लांग_हॉल मालगाड़ी में कोयला लोड था। वह प्रतापगढ़ स्टेशन पर आकर खड़ी हुई। इसी बीच उसके एक वैगन के गेट से धुआं निकलता दिखाई दिया।
जानकारी होने पर स्टेशन अधीक्षक शमीम ने सफाई सुपरवाइजर भरत यादव को इसकी सूचना दी। भरत यादव कर्मचारियों को लेकर भागते हुए पहुंचे। पानी फेंककर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। वैगन की ऊंचाई जमीन से अधिक थी। इससे पानी सीधे वैगन के अन्दर नहीं जा पा रहा था।
आनन फानन में सीढ़ी लगाई गई। वाटर मशीन मंगाई गई। तब जाकर आग बुझी। इस चक्कर में मालगाड़ी काफी देर तक खड़ी रही। एसएस ने बताया कि कोयला लोड मालगाड़ी के वैगन से धुआं निकल रहा था। अन्दर कहीं न कहीं आग रही होगी। फिलहाल पानी से उसे काबू में कर लिया गया है।
कंट्रोल को इसकी सूचना दी गई है। सूत्रों के अनुसार रास्ते में पृथ्वीगंज स्टेशन के स्टाफ ने धुआं निकलता देखा था।
COMMENTS