याकूब अहमद /संजय श्रीवास्तव
गोंडा। नवाबगंज क्षेत्र के लोलपुर गांव सभा के प्रधान प्रतिनिधि गौरव सिंह ने पुलिस अधीक्षक गोंडा से मिलकर तहरीर दी है कि सरयू घाट पुलिस चौकी अन्तर्गत उनका गांव सभा आती है ।
इस गांव में अवैध मिट्टी खनन पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा बराबर कराया जा रहा है इस गांव में बीते दिनो अवैध मिट्टी खनन को लेकर प्रधान प्रतिनिधि गौरव सिंह व खनन माफिया के बीच झड़प हुई थी तथा पुलिस ने घटनाक्रम को देखकर खनन माफियाओं के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज किया था ।
प्रधान प्रतिनिधि गौरव का तहरीर में आरोप लगाया गया है कि खनन माफियाओं ने सांठगांठ कर इस घटना में अपना नाम निकलवा लिया और विवेचना प्रभावित कर दिया गांव में आज भी अवैध मिट्टी खनन कराया जा रहा है ।
इस विवेचना को अन्य थाना प्रभारी से कराये जाने की मांग की हैं इस आरोप के बाबत चौकी इंचार्ज अभिषेक पांडेय ने बताया कि सारे आरोप निराधार है।
Tags
gonda