नवीन चंद्र गुप्ता स्मृति मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया | CRIME JUNCTION नवीन चंद्र गुप्ता स्मृति मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवीन चंद्र गुप्ता स्मृति मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया



पलिया विधायक ने दिखाई हरी झंडी

आनंद गुप्ता 

पलियाकलां लखीमपुर (खीरी )।पलिया की अग्रणी संस्था प्रतिभा फाउंडेशन-उ0प्र  के तत्वावधान में आयोजित तृतीय चरण की प्रतियोगिता नवीन चन्द्र गुप्ता स्मृति मिनी मैराथन दौड़  नगर के भीरा रोड स्थित नवीन सर्विस स्टेशन पर आयोजित हुई। 


जिसमे मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में लगभग एक दर्जन विद्यालयों के अनेकों प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।


नवीन चन्द्र गुप्ता स्मृति मिनी मैराथन दौड़ का शुभारंभ पलिया विधानसभा के विधायक रोमी साहनी ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर किया व संचालन प्रतिभा फाउंडेशन-उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ सचिव अमित महाजन एडवोकेट ने किया। विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


नवीन चन्द्र गुप्ता स्मृति मिनी मैराथन दौड़ में

विजयी प्रतिभागियों में प्रथम स्थान:शिवांग शर्मा – बलदेव वैदिक इण्टर कालेज पलिया

द्धितीय स्थान- हिमांशु – जिला पंचायत इंटर कॉलेज,भीरा

 तृतीय स्थान-पवन कुमार-जिला पंचायत इंटर कालेज भीरा ने प्राप्त किया।   चतुर्थ स्थान-सनी दिवाकर – गौतम बुद्ध इण्टर कालेज पलिया पंचम स्थान-अंकुल-  गौतम बुद्ध इण्टर कालेज व  षष्ठम स्थान- शहबाग- गौतम बुद्ध इण्टर कालेज पलिया ने प्राप्त किया।


इस अवसर पर प्रतिभा फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी व पलिया विधायक रोमी साहनी सहित सैकड़ों छात्र व कई स्कूलों का स्टाफ मौजूद रहा व उत्साहवर्धन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे