Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...विश्व मृदा दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलकेपीजी कॉलेज के सीड टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा सोमवार को विश्व मृदा दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे ने किया ।



जानकारी के अनुसार 5 दिसंबर को एमएलके पीजी कॉलेज में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी के मुख्य वक्ता विशेषज्ञ डॉक्टर शिव महेद्र सिंह ने मृदा निर्माण मृदा प्रकार एवं मृदा समस्याओं पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया । मृदा विशेषज्ञ डॉक्टर श्रवण कुमार ने जैविक खेती को बढ़ावा देने की बात कही । बीज प्रौद्योगिकी विभाग सीड टेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ राजन प्रताप सिंह ने स्वागत अभिनंदन के पश्चात संगोष्ठी के उप संघार पर विस्तृत चर्चा की एवं धन्यवाद ज्ञापित किया । डॉ पंकज कुमार गुप्ता ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाये जाने के इतिहास एवं सन 2022 के थीम मृदा जहां भोजन शुरू होता है के बारे में विस्तृत चर्चा की । राहुल कुमार ने हरी खाद के महत्व को बताया तथा मृदा संरक्षण पर बल दिया । विपिन तिवारी ने मिट्टी के परिस्थितिकीय पहलू पर अपने विचार व्यक्त किए ।अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे ने छात्र-छात्राओं को मृदा के संरक्षण हेतु समाज में जागरूकता फैलाने की बात कही । विचार गोष्ठी में मुख्य नियंता प्रोफ़ेसर पीके सिंह, वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन श्रीवास्तव, सौम्या शुक्ला, राशि सिंह, मिथिलेश मौर्य के अलावा छात्र-छात्राओं में बीज प्रौद्योगिकी के दीपांशु, खुशी जैसवाल व प्रेमचंद सहित कई अन्य छात्र छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए । संगोष्ठी समापन के पश्चात निष्कर्षण करो में धारण करने की शपथ छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने ली ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे