Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सांसद संगम लाल गुप्ता ने किया कान्हा गौशाला का शुभारंभ



वेदव्यास त्रिपाठी 

खबर प्रतापगढ़ से है जहां नगर पंचायत कटरा मेदनीगंज अंतर्गत कटरा इंन्द्र कुॅवर में बने नवनिर्मित कान्हा गौशाला एवं पशु आश्रय स्थल का सांसद संगम लाल गुप्ता ने फीटा काटकर उदघाटन किया।


इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में सांसद संगम लाल गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए कहा कि गौवंश के संवर्द्धन व संरक्षण हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सृजनात्मक पहल, निरीह पशुओं के प्रति समाज के कर्तव्यबोध को जागृत करायेगी।

हमारी सरकारें बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास के साथ चलकर काम कर रही हैं। गाय अमूल्य पशुओं में से है, इसकी रक्षा करना हमारा व्यक्तिगत कर्तव्य है। क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं लिए कान्हा गोशाला का निर्माण कराया गया है।


इसी क्रम में सांसद संगम लाल गुप्ता ने कान्हा गौशाला का अधिकारियों व कार्यकर्ताओं के संग निरीक्षण कर साफ-सफाई का जायजा लिया एवं वहां रह रही गायों की सेवा कर गुड़ व चारा खिलाया।


इस मौके पर ईओ अंजू यादव, अध्यक्ष जुबैदा खातून, अजय कुमार गुप्ता ननके, ओम प्रकाश पाण्डेय, संजय सिंह, राम भवन प्रधान, बब्बू सिंह प्रधान, पंकज मिश्र, हरीश मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे