बस्ती के 14 ब्लाकों में सांसद खेल महाकुंभ का हुआ आयोजन

 


सुनील उपाध्याय 

बस्ती।जिले मे ब्लॉक स्तर पर आयोजित सांसद खेल महाकुंभ के चौथे दिन जनपद के सभी 14 ब्लॉकों में एवं बस्ती नगर में विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।


सांसद  हरीश द्विवेदी  ने बताया कि आज सांसद खेल महाकुंभ 2022 का चौथा दिवस है एवं बस्ती के खिलाड़ी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं एवं अपनी टीमों जीता कर जिला केंद्र पर प्रतिभाग करने के लिए जगह बना रहे हैं।


कप्तानगंज ब्लाक में वॉलीबॉल में संपन्न हुए मैच सीनियर  वर्ग में महाराजगंज  बनाम कप्तानगंज 

विजेता कप्तानगंज

2 कप्तानगंज बनाम श्री राम चौधरी इंटर कालेज 

जिसमे 25 /12 का स्कोर कप्तानगंज विजेता

3 जूनियर वर्ग में वालीवाल में पंडित चतुर्भुज तिवारी इंटर कालेज बनाम विहरा इंटर कालेज के बीच मैच हुआ 25/18 पंडित चतुर्भुज तिवारी इंटर कालेज बिजय प्राप्त किया

4 विसनोहरपुर /कप्तानगंज 

25/14 विसनोहर पुर विजेता रहा 

5 संतकबीरनगर इंटर कालेज /गंगापुर के बीच गंगापुर विजेता रही 

6 श्रीराम नेशनल इंटर कॉलेज कप्तानगंज/भलुहिया 

के बीच हुआ 

श्रीराम नेशनल इंटर कॉलेज विजेता रहा

रेहरवा /पोखरा के बीच हुआ

जिसमे वाक ओबर पाकर  रेहरवा विजेता रहा शेष मैच कल होगा।


इस अवसर पर भाजपा नेता अनूप खरे एवं गिल्लम चौधरी ने कप्तानगंज ब्लाक में पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं विभिन्न खेलों की शुरुआत की एवं वहां उपस्थित सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।


 इस अवसर पर कप्तानगंज के ब्लॉक प्रभारी आलोक पांडे ब्लॉक संयोजक सुखराम गौर जी उपस्थित रहे।


आज 14 ब्लॉक और बस्ती नगर मिलाकर लगभग 40000 बच्चों/दर्शक ने सांसद खेल महाकुंभ 2022 में प्रतिभाग किया एवं जिले स्तर की प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने