संदीप अवस्थी
गोंडा! पुलिस अधीक्षक आकाश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति, क्षेत्राधिकारी तरबगंज के दिशा निर्देश पर उमरी बेगमगंज के प्रभारी निरीक्षक संजीव वर्मा की पुलिस टीम द्वारा शांति भंग करने वाली 11 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर धारा 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही कर अभियुक्तों को न्यायालय के लिए रवाना किया गया है।
बताते चलें कि उमरी बेगमगंज के उप निरीक्षक राजेश कनोजिया कांस्टेबल रोहित मोरिया, जय प्रकाश उपाध्याय, महिला कांस्टेबल प्रिया, और सपना द्वारा 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए रवाना किया गया है।
वही गिरफ्तार अभियुक्तों में,विट्ठन तिवारी पत्नी यशोदानंद,शांति देवी पत्नी ओमप्रकाश,सोनिया पत्नी उमाशंकर,निर्मला पत्नी नेता राम,मायावती पत्नी राम सहाय,कृष्णा पत्नी दत्ते,प्रीति पुत्री राम सहाय,राधा पुत्री ओम प्रकाश,सनी पुत्री ओम प्रकाश,कोमल पुत्री दत्ते,विक्रम पुत्र दत्ते सभी अभियुक्त ग्राम पंचायत धुन्धा पुरवा मांगुरा बाजार के निवासी हैं।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ