अशफाक आलम
गौरा चौकी गोंडा: पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद के समस्त थानों की एण्टीरोमियों टीमों द्वारा कस्बा, गांवों में जाकर बालिकाओं को नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के प्रति जागरुक कर हे०न० 1090, 181, 1098, 1076, 1930 UP-112 के बारे में बताया गया।
पुलिस अधीक्षक गोंडा के निर्देश पर जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में एंटी रोमियो टीम की महिला सिपाहियों ने मिशन शक्ति अभियान के तहत शुक्रवार को कस्बा व गांव में जाकर नारी सुरक्षा सम्मान के तहत मिशन शक्ति महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को जागृत करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिला सुरक्षा अभियान के अंतर्गत क्षेत्र की महिलाओं एवं बालिकाओं को जागृत करते हुए उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी दी और परदेस सरकार द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबरों के बारे में महिलाओं को जागरूक किया।
महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करते हुए होने वाले साइबर अपराध के बारे में भी जागरूक किया और मोबाइल पर कोई भी अनजान अजनबी कॉल आए तो उस से सावधान रहने की सलाह दी गई!



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ