वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां ऑल इंडिया रूलर्स बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह एडवोकेट ने लालगंज तहसील के अधिवक्ताओं के समर्थन में जिलाधिकारी प्रतापगढ़ को ज्ञापन सौंपा।
बताते चले कि विगत कई दिनों से तहसील लालगंज के उपजिलाधिकारी के तानाशाही रवैये एवं दुर्व्यवहार से तहसील लालगंज के अधिवक्ता उनके कार्यशैली को लेकर उनके स्थानान्तरण के लिये धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, उसी क्रम में प्रतापगढ़ के भी अधिवक्ता लालगंज के एस०डी०एम० को उनके दुर्व्यवहार की वजह से स्थानान्तरण की मांग कर रहे है ।
जिससे तहसील में कामकाज सुचारू से सम्पादित हो सके। ऑल इण्डिया रूलर बार एसो0 की बैठक में यह तय किया गया है कि लालगंज के अधिवक्ता के साथ आल इण्डिया रूलर्स बार एसो0 भी इस आन्दोलन में साथ होकर स्थानान्तरण होने तक बाध्य होगा।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ