मोहम्मद सुलेमान
गोण्डा: लगभग 15 दिनों से जिले में पढ़ रही कोहरे से और कड़ाके की ठंड से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है यहां तक कि कोहरे ने ट्रेन की रफ्तार को भी कम कर दिया है।
पूरे जिले में इस समय ठंड का कहर जारी है और लोग काफी परेशान हैं जिले के सभी क्षेत्रों में आधा बाजारे खुलती है आधा बंद रहते हैं क्योंकि इस ठंड के मौसम में कोई बाजार आना पसंद नहीं करता है ।
सभी लोग अपने घरों पर आग जलाकर ठंड से राहत पा रहे हैं वही कोहरा और ठंड के बीच सर्द हवा भी चल रही है जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है और कोहरा की वजह से मेल एक्सप्रेस ट्रेन व पैसेंजर ट्रेनों की रफ्तार भी कम हो गई है ।
क्योंकि कोहरे की वजह से दिखाई ना देने से ट्रेन कम रफ्तार में चलने लगी है फिर प्रतिदिन कोहरा बढ़ता जा रहा है बृहस्पतिवार को दोपहर तक भयानक वगैरह था उसके बाद थोड़ा घूम निकला था ।
लेकिन शुक्रवार को पूरा दिन कोहरा ने जिले को पूरी तरह अपनी चपेट में लिए हुए था जिससे ठंडक और भी बढ़ गई है और देहात के लोग बाजार आना बिल्कुल बंद कर दिए हैं लोगों का कहना है कि अगर ठंड लग गई तो लेने को देने पड़ जाएंगे ।
इसीलिए कोई बाजार आना पसंद नहीं करता है और बाजारों में पूरी तरह कोहरा रहता है और दुकानदार भी कुछ अपनी दुकानें खोलते हैं और कुछ लोग दुकान भी नहीं खोल रहे हैं क्योंकि ग्राहक ना आने से दुकान खोलकर लोग ठंडक में परेशान रहते हैं!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ