Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज:मैकेनिक की दुकान पर बनने आई कार की हुई चोरी



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। मैकेनिक की दुकान पर बनने आई कार चोरी हो गई। मकैनिक ने ऑनलाइन शिकायत के साथ थाने में तहरीर दिया है। घटना लखनऊ रोड स्थित सनराईज मैरेज हाल के सामने की है। 


कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत मोहल्ला सकरौरा पूर्वी कस्बा करनैलगंज निवासी सुहेल ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर आनलाइन शिकायत करने के साथ कोतवाली में तहरीर दिया है। 


जिसमें कहा गया है कि ग्राम देवी तिलमहा के मजरा बैशन पुरवा निवासी शेखर के साथ लखनऊ रोड स्थित सनराइज मैरिज हॉल के सामने वह मोटर मैकेनिक की दुकान कर रहा है। 


बीते 25 नवंबर को नगर करनैलगंज निवासी राजू सोनी अपनी वैगनआर कार उसकी दुकान पर बनवाने लाए थे। कार का उसने इंजन बनाने के लिय खोला। सुहेल ने बताया कि वह बार-बार गाड़ी बनवाने के लिए राजू सोनी से कहता रहा। 


मगर राजू सोनी किसी कारणवश इंजन नहीं बनवा पाये। जिससे कार उसकी दुकान पर तब से खड़ी थी। शनिवार की शाम वह शेखर के साथ प्रतिदिन की तरह दुकान बंद करके घर चला गया। रविवार की सुबह जब वह दुकान पर आया तो कार नहीं थी। 


उसने आस पास पता किया और कार मालिक राजू सोनी से भी पूछा मगर कार का कहीं पता नहीं चला। पीड़ित का आरोप है कि उसके दुकान से रात्रि के समय अज्ञात चोर गाड़ी को चोरी कर ले गए हैं। 


नगर पुलिस चौकी प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नहीं है फिर भी यदि ऐसा है तो जांच करकें कार्रवाई की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे