'कश्मीर पर शोर-शराबा बंद कर भारत से दोस्ती करे पाकिस्तान', यूएई और सउदी अरब ने क्यों कहा ऐसा? | CRIME JUNCTION 'कश्मीर पर शोर-शराबा बंद कर भारत से दोस्ती करे पाकिस्तान', यूएई और सउदी अरब ने क्यों कहा ऐसा?
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

'कश्मीर पर शोर-शराबा बंद कर भारत से दोस्ती करे पाकिस्तान', यूएई और सउदी अरब ने क्यों कहा ऐसा?



उमेश तिवारी

काठमांडू / नेपाल:पाकिस्तान को कर्ज के दलदल से बाहर निकालने में अहम रोल अदा करने वाले यूएई और सउदी अरब दोनों खाड़ी देश भी अब पाकिस्तानी हुकूमत को मदद नहीं दे पा रहे। 


इन देशों ने पाकिस्तानी हुकूमत को यह साफ संकेत दे दिया है कि यदि उसे अपनी अर्थव्यवस्था सुधारनी है तो कश्मीर जैसे मसले को उनके मंच से अलग करना होगा।



यूएई और सउदी अरब ने कश्मीर पर शोर न मचाने की दी सलाह 


एक एक्सपर्ट ने पत्रकारों को  बताया कि पाकिस्तान के ऊपर भारी दबाव है। पाकिस्तानी फारेन पालिसी भी हाशिए पर है। पड़ोसी इस्लामिक देशों ने पाकिस्तान को मशविरा दिया है कि यदि उसे अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना है तो कश्मीर मुद्दे को साइड में करना होगा।साथ ही पाकिस्तान आर्टिकल 370 पर शोर मचाना बंद कर दे। 


यूएई और सउदी अरब ने पाकिस्तानी हुकूमत को इन मसलों पर चुप्पी साधने को कहा है। दरअसल, इसके पीछे की बड़ी वजह यूएई के भारत से बढ़ते व्यापारिक रिश्ते हैं। यूएई कश्मीर में बड़ा निवेश करने वाला है।


'भारत से अमन बहाल करे पाकिस्तानी हुकूमत'

पाकिस्तानी पत्रकार कामरान यूसुफ ने कहा कि जैसे-जैसे पाकिस्तान की इकोनामी डूब रही है, हमारे लिए मुश्किलें बढ़ रही हैं। ऐसे में जो मुल्क हमारे दोस्त हैं वो भी यह सलाह दे रहे हैं कि आप भारत के साथ अमन बहाल करें और कश्मीर को लेकर शोर-शराबा करना बंंद करें।


 यूएई और सउदी अरब..ये दोनों मुल्क ऐसे हैं जो मुश्किल हालत में पाकिस्तान की मदद करते हैं।इनका यही कहना है कि पाकिस्तान भारत से संबंधों को बहाल करे। इन दोनों की पाकिस्तानी हुकूमत के लिए सलाह है कि आप कश्मीर को भूलें और अपनी आंतरिक हालत सुधारने के​ लिए आगे बढ़ें।।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे