Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

महराजगंज:निकाय चुनाव को लेकर डा० राजेश यादव ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश



उमेश तिवारी

नौतनवा महराजगंज:स्नातक निकाय चुनाव से सम्बन्धि महराजगंज जिले के मिठौरा ब्लाक के कार्यसमीति की रणनीतिक बैठक सिन्दुरियाँ बाजार मे दुर्गा मन्दिर प्रांगण मे आहूत की गई। 


जिसकी अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने किया तथा मुख्य अतिथि चुनाव सह प्रभारी डा० राजेश यादव रहे । विशिष्ट अतिथि वि०स० सदर प्रभारी बिंद्रेश कन्नौजिया  तथा संचालन निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र यादव ने किया अपने अध्यक्षीय उद्‌बोधन मे आमिर हुसैन ने कहा कि कार्यकर्ता स्नातक चुनाव के प्रत्याशी करुणाकान्त मौर्या को जिताने के लिए घर-घर जाएं। प्रत्येक बूथ से मतदाताओं को निकाल कर बूथ स्थल तक पहुंचायें तभी यह चुनाव जीता जा सकता है।


डा. राजेश यादव ने कहा कि ये टेक्निकल चुनाव है इसमे मतदाताओं को समाजवादी पार्टी के नाम के सामने वाले खाने मे रोमन अंक का एक का चिन्ह बना कर सपा प्रत्याशी को प्रथम बरियता मत दिलवा कर विजयी बनाना है। 


कार्यक्रम को पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अध्यक्ष अमीर खान, गणेश प्रसाद, सपा नेता बिंद्रेश कनौजिया तथा विधान सभा अध्यक्ष रफिउल्लाह ने सम्बोधित किया। उक्त कार्यक्रम में सूरज यादव, राजेश निषाद, अभिषेक पाण्डेय, चन्द्रशेखर मुन्ना, जालन्धर यादव ,अली,हुसैन, कृष्णानन्द चतुर्वेदी, शाह खान सहित सैकडों लोग उपस्थि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे