वेदव्यास त्रिपाठी प्रतापगढ़; पट्टी तहसील क्षेत्र के ग्राम ढाढर में प्रतापगढ़ के विधान परिषद सदस्य एमएलसी कुंवर अक्षय प्रताप सिंह गोपाल ने ज...
वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़; पट्टी तहसील क्षेत्र के ग्राम ढाढर में प्रतापगढ़ के विधान परिषद सदस्य एमएलसी कुंवर अक्षय प्रताप सिंह गोपाल ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी के बाबा रामचंद्र तिवारी के आकस्मिक निधन की सूचना पर निज निवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की बीते गुरुवार को हुआ था आकस्मिक निधन।
जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी के बाबा रामचंद्र तिवारी 100 वर्ष के थे।इस दौरान गोपाल ने सर्वप्रथम उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके नमन किया एवं परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
इस दौरान साथ में पूर्व जिला पंचायत सदस्य इंसाफ बहादुर सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता बृजेश सिंह, बीडीसी पिंटू सिंह, राममिलन गौतम, पारसनाथ सरोज, आजाद विक्रम, मयंक श्रीवास्तव, प्रिंस सिंह, राजेश सिंह, विपिन पांडे, वरिष्ठ नेता राम सजीवन तिवारी, एवं एवं निजी सचिव देवेंद्र पाल सहित कई लोग मौजूद रहे।
COMMENTS