Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

विधायक मोना के प्रयास से हुए वृद्धा एवं विधवा तथा दिव्यांग पेंशन शिविर में छलका उत्साह



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। सांगीपुर ब्लाक में शुक्रवार को निराश्रित वृद्धा एवं विधवा तथा दिव्यांग पेंशन शिविर में लाभार्थियों की उत्साहजनक भीड़ दिखी। 


सरयू समाज कल्याण संस्थान के बैनरतले क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के निर्देश पर लगे शिविर में चिकित्सा टीम ने शिविर मे आये मरीजो का भी निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। 


शिविर का शुभारंभ अतिथियो द्वारा प्रख्यात कानूनविद एवं समाजसेवी स्व. पं. सरयू प्रसाद तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने कहा कि रामपुर खास में जरूरतमंदो की मदद के लिए विधायक आराधना मिश्रा मोना के द्वारा कल्याणकारी शिविर का आयोजन गरीब तबके के लिए वरदान है। 


शिविर में चिकित्साधीक्षक डा. अरविंद तिवारी की अगुवाई में खांसी जुकाम व बुखार तथा शुगर व बीपी व नेत्र विकार आदि से जुडे रोगों का परीक्षण किया गया। मरीजो को उपचार के साथ संस्था द्वारा उपलब्ध करायी गयी दवाओं का वितरण भी किया गया। 


शिविर मे विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग आदि के अधिकारियों व कर्मचारियों ने लाभार्थियों के आवेदन पूर्ण कराये। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू व संचालन रामबोध शुक्ल ने किया। 


संयोजक आशीष उपाध्याय ने शिविर के उददेश्य पर प्रकाश डाला। आभार प्रदर्शन प्रधानाचार्य सुधाकर पाण्डेय ने किया। 


इस मौके पर पूर्व प्रमुख रामकृपाल पासी, अशोकधर द्विवेदी, राजू मिश्र, रिंकू सिंह परिहार, राजकुमार तिवारी, कुंवर बहादुर सिंह, रामशरण शुक्ल, मो. मुस्लिम आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे