Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज:एकतरफा मुकाबले में भवराम बोझी की कोटेदार बनीं स्वाती, एसडीएम के निर्देश पर हुई चयन प्रक्रिया



एडीओ पंचायत ने की दो सौ पचास मत पाने वाली स्वाती को घोषित किया कोटेदार, कृष्णा को मिले सिर्फ एक सौ बहत्तर वोट

कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्र के भवराम बोझी मे मतदान के जरिए कोटे का चयन किया गया। एसडीएम के निर्देश पर सम्पन्न कराए गए चुनाव मे स्वाती को ग्रामीणों ने गांव का नया कोटेदार चुना।


बैठक से ग्राम प्रधान के चले जाने के बाद अफसरो के निर्देश पर वैकल्पिक अध्यक्ष चुनकर मतदान व चयन की प्रक्रिया सम्पन्न करायी गयी। 


लालगंज विकासखण्ड के भवराम बोझी प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को कोटे के चयन को लेकर बैठक बुलाई गयी थी। सहायक विकास अधिकारी आद्या प्रसाद के मौजूदगी में ग्राम प्रधान गिरिजाशंकर द्विवेदी की अध्यक्षता मे पूर्वान्ह ग्यारह बजे बैठक प्रारम्भ हुई। 


बैठक के दौरान प्रीतम सरोज की पत्नी स्वाती व मदन की पत्नी कृष्णा ने कोटेदार के रूप में दावेदारी प्रस्तुत की। इस बीच किसी बात को लेकर नाराज ग्राम प्रधान बैठक छोडकर चले गये। 


इसकी सूचना एडीओ पंचायत आद्या प्रसाद ने उप जिलाधिकारी सौम्य मिश्र को दी। सौम्य मिश्र ने एडीओ को निर्देश देकर तत्काल कोटे का चयन प्रक्रिया पूरी करने को कहा। 


एसडीएम के निर्देश पर सर्वसम्मत से गांव के एक व्यक्ति को प्रधान की जगह वैकल्पिक अध्यक्ष चुनकर चयन प्रक्रिया शुरू करायी गयी। इसमें स्वाती के पक्ष मे दो सौ पचास ग्रामीणों ने मतदान किया जबकि कृष्णा देवी के पक्ष में एक सौ बहत्तर ग्रामीणों ने वोट दिया। 


इस तरह से एकतरफा मुकाबले मे स्वाती पत्नी प्रीतम सरोज को भवराम बोझी का कोटेदार चुना गया। कोटे के चयन होने पर पूर्व प्रधान दयाराम वर्मा, देवराज वर्मा, आशीष तिवारी, कृष्ण कुमार सिंह, रामकिशोर आदि ने प्रसन्नता जतायी। 


एडीओ पंचायत आद्या प्रसाद ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर कोटे के चयन प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है। 


इसमें ग्रामीणों के बहुमत के आधार पर स्वाती देवी को कोटेदार चुना गया है। सम्पूर्ण कार्रवाई अफसरो को प्रेषित की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे