Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Lalganj News:छात्र के लापता होने से हडकंप, पुलिस को दी गई तहरीर



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। घर से बाजार में सब्जी लेने निकले छात्र के लापता होने को लेकर परिजनों मे हडकंप मचा हुआ है। 


लालगंज के वार्ड नंबर सात शीतलमऊ के शिवपुरम निवासी सूर्यप्रकाश मिश्र ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि उसका पुत्र अनिकेत मिश्र उर्फ शौर्य अझारा स्थित पं. नागेशदत्त पब्लिक स्कूल में कक्षा आठ का छात्र है। 


बीती चौबीस जनवरी को रात लगभग आठ बजे शौर्य घर से लालगंज चौराहे सब्जी लेने निकला। देर रात तक शौर्य घर वापस नही लौटा तो परिजन परेशान हो उठे। 


छात्र के लापता होने को लेकर परिजनो ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को उसके अपहरण की तहरीर दी है। इधर छात्र के लापता होने से परिजनों मे हडकंप मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है, शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे