पं श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज (गोण्डा) थाना क्षेत्र के परसहना गाँव के दमकिया मजरे में दो बाइक सवार आमने-सामने टकरा गए। दुर्घटना में एक को मामूली चोट आई है जबकि एक बाइक सवार की हालत गंभीर है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लिदेहना ग्रंट गाँव निवासी युवक मेवालाल उम्र 25 पुत्र राजकिशोरी अपनी बाइक किशुंदासपुर की ओर जा रहा था। रास्ते में परसहना गाँव के दमकिया मजरे में अम्बेडकर की मूर्ति के पास सामने से आ रहे एक अन्य बाइक सवार से टकरा गये। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया साथ ही दूसरे बाइक सवार को भी चोंट आई। मेवालाल को गंभीर हालत में एम्बुलेंस के द्वारा नवाबगंज सीएचसी लाया गया जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जबकि दूसरे बाइक सवार का इलाज एक निजी चिकित्सक द्वारा किया गया।
Tags
gonda