Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रभारी मंत्री ने साकेत गर्ल्स इण्टर कालेज में छात्राओं को स्मार्ट फोन एवं डेमो चेक का किया वितरण



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग/जनपद के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला एवं स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद व टैबलेट/स्मार्ट फोन/पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुये। प्रभारी मंत्री ने इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत हाईस्कूल के 08 संयुक्त मेधावी छात्राओं, इण्टरमीडिएट परीक्षा के 06 संयुक्त मेधावी छात्राओं एवं खेलकूद की 05 संयुक्त मेधावी छात्रओं को डेमा चेक प्रदान किया। कौशल्या देवी राजकीय गांधी महाविद्यालय पट्ट की 29 छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। प्रभारी मंत्री मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तियोजना के लाभार्थियों से संवाद भी किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश एवं जनपद विकास की राह पर अग्रसर हैं, प्रदेश एवं जनपद में भयमुक्त वातारण स्थापित है, छात्र-छात्राओं को तथा बेटियों को रोजगार देने, उनकी सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिये सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभ दिया जा रहा है। इस अवसर पर सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता, सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, उपायुक्त उद्योग दिनेश कुमार चौरसिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य सहित शिव प्रकाश मिश्र ‘सेनानी सहित साकेत गर्ल्स कालेज के प्रबन्धक व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 मो0 अनीस ने किया। कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों का आभार प्रदर्शन जिला कौशल विकास मिशन की प्रबन्धक वन्दना सिंह ने किया। इसके उपरान्त प्रभारी मंत्री ने नगर पंचायत कटरा मेंदनीगंज में चौपाल कार्यक्रम में सम्मिलित हुये और जनसामान्य की शिकायतों का सुना। चौपाल कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार सदैव आपकी साथ है, बिना किसी भेदभाव के जो पात्र लाभार्थी है उन्हें सभी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। प्रदेश सरकार महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिये आर्थिक तौर पर मदद करने का कार्य रही है। प्रभारी मंत्री ने पीएम स्वनिधि योजना के 11 लाभार्थियों को डेमो चेक का वितरण किया। इस दौरान सांसद संगम लाल गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व जन सामान्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे